लाला लाजपत राय

 लाला लाजपत राय को ‛पंजाब केसरी’ के नाम से भी जाना जाता है।

लालाजी का जन्म 1865 में हुआ। आगे चलकर आप दयानन्द सरस्वती के अनुयायी बने।

1885 में आपने लाहौर में दयानन्द एंग्लो-वैदिक स्कूल की स्थापना की तथा स्वयं जीवन भर एक प्रतिबद्ध शिक्षाविद   बनेे रहे।

1881 में 16 वर्षायु में आप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) से जुड़े।

स्वदेशी आंदोलन  केे दौरान आपने  अति ऊच्च भूूमिका निभाई, तथाा आपने शिक्षाा की वकालत की।

पंजाब नेशनल बैंक खोलने में आपने मदद की।

जिस वर्ष आप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के अध्यक्ष चुने गए (1920) इसी सत्र मेंं गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन (NCM) छेड़ा

1928 में, लाहौर में जब साइमन कमीशन का विरोध किया जा रहा था तभी पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमें लालाजी बुरी तरह घायल हो गए और आगे चलकर इसी कारणवश लालाजी की मौत हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

One District One Product scheme / वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम / एक जिला एक उत्पाद योजना / एक जनपद एक उत्पाद योजना / ODOP

GI Tag / जी आई टैग / भौगोलिक संकेतक

One Country Two Systems (एक देश दो प्रणाली)