Institute of Eminence ( इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेन्स)

 

इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेन्स (IoE) अथवा उत्कृष्ट संस्थान स्कीम क्या है?

  • भारत सरकार द्वारा  उच्च शैक्षणिक संस्थानों को अधिक सक्षम बनाने तथा इन्हें वर्ल्ड क्लास दर्जा दिलाने के लिए एक प्रतिबद्धता के रुप में  Institute of Eminence (IoE) स्कीम को लाया गया। 
  • UGC (University Grant Commission)  द्वारा पब्लिक एवं प्राईवेट शैक्षणिक संस्थानों को IoE का दर्जा दिया जाता है।
  • इस प्रकार, IoE स्कीम या उत्कृष्ट संस्थान योजना भारत सरकार की एक योजना है और इसे 2016 में लाया गया। 
  • अबतक 14 संस्थानों को IoE का दर्जा (टैग) दिया जा चुका है।
         योजना का उद्देश्य

 IoE योजना का उद्देश्य निम्नलिखित है :

  •  उच्च शैक्षणिक संस्थानों को अधिक सक्षम बनाना ;
  • स्नातक (ग्रेजुएशन), स्नातकोत्तर (PG) तथा अनुसंधान डिग्री आदि के शाखाओं में उत्कृष्टता एवं नवाचारों के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना; 
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करना;
  • ग्लोबल रेटिंग : वैश्विक स्तर के शिक्षण तथा अनुसंधान संस्थान बनाने में मदद करना। साथ ही शिक्षा एवं अनुसंधान हेतु इन्हें विश्व के TOP 100 institutions में रैंक दिलाना 
  • University education system के उद्देश्यों में योगदान देने हेतु विशेषज्ञता प्राप्त करना।   
प्रोत्साहन तथा प्रोत्साहन राशि  (incentives)

  • IoE का दर्जा प्राप्त संस्थानों को फीस, पाठ्यक्रम,    पाठ्यक्रम-अवधि एवं प्रशासन का निर्धारण करने हेतु अधिक स्वतंत्रता एवं स्वायत्तता दी जाती है।
  • इसके तहत, IoE का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक संस्थानों को (₹)1000 करोड़ रुपए का सरकारी अनुदान दिया जाता है, जबकि प्राईवेट संस्थानों हेतु धनराशि की ऐसी कोई  व्यवस्था नहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

द्विज (Dvija)

क्रेनियोपेगस(Craniopagus) क्या है ?

इथिक्स (नीतिशास्त्र) क्या है ?/ What is Ethics ?