ग्रीन कार्बन (Green Carbon)
ग्रीन कार्बन (Green Carbon) क्या है ?
प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान पेड़-पौधे वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को ग्रहण करके आक्सीजन (O2) छोड़ते हैं। इस प्रकार, पेड़-पौधे कार्बन सिंक का कार्य करते हैं तथा वातावरण को शुद्ध रखते हैं। यह कार्बन डाइऑक्साइड पेड़-पौधों की जड़, तना एवं मिट्टी में संग्रहित होता रहता है। .... पत्तियों, जड़, तने, तथा मिट्टी मेंं संग्रहित यही कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीन कार्बन कहलाता है।
Comments
Post a Comment