ग्रीन कार्बन (Green Carbon)

 ग्रीन कार्बन (Green Carbon) क्या है ?

प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान पेड़-पौधे वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को ग्रहण करके आक्सीजन (O2) छोड़ते हैं। इस प्रकार, पेड़-पौधे कार्बन सिंक का कार्य करते हैं तथा वातावरण को शुद्ध रखते हैं। यह कार्बन डाइऑक्साइड पेड़-पौधों की जड़, तना एवं मिट्टी में संग्रहित होता रहता है। .... पत्तियों, जड़, तने, तथा मिट्टी मेंं संग्रहित यही कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीन कार्बन कहलाता है। 

Comments

Popular posts from this blog

क्रेनियोपेगस(Craniopagus) क्या है ?

द्विज (Dvija)

One District One Product scheme / वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम / एक जिला एक उत्पाद योजना / एक जनपद एक उत्पाद योजना / ODOP