लोक अदालत / Lok Adalat

 लोक अदालत क्या है ?

लोक अदालत एक वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली है 

यह एक ऐसा मंच है जहां विवादो का सौहार्द्रणूर्ण तरीके से निपटारा कर लिया जाता है न्यायालय में मामला दाखिल किए बिना।

यह एक प्रकार का मुफ्त कानूनी सहायता है। इसका प्रावधान विशेषकर कमजोर एवं वंचित वर्गों को ध्यान में रखकर किया गया है।

यह आवश्यक क्यों है ?

ध्यातव्य है कि न्यायालय मेंं मामला दर्ज कराने पर, केश की सुनवाई में बहुत लम्बा समय लग जाता है (क्योंकि न्यायालयों में लाखों केश लंबित/पेंडिंग रहता है)।   ऐसे में लोक अदालत एक अच्छा विकल्प है।

Comments

Popular posts from this blog

क्रेनियोपेगस(Craniopagus) क्या है ?

द्विज (Dvija)

One District One Product scheme / वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम / एक जिला एक उत्पाद योजना / एक जनपद एक उत्पाद योजना / ODOP