“वैक्सीन हेजीटेन्सी” (Vaccine Hesitancy) अथवा टीकाकरण से संकोच
‛वैक्सीन हेजीटेन्सी’ कहने का तात्पर्य है ‛स्वयं व्यक्ति द्वारा टीकाकरण से इंकार करना’।
लोगों के व्यवहार में ऐसा परिवर्तन कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि उस वैक्सीन विशेष के बनने की प्रक्रिया को लेकर।
उदाहरण के लिए, COVID 19 के वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में हिचकिचाहट हो सकता है। क्योंंकि इसे आपातकाल (स्वास्थ्य आपात/health emergency) में तैैैयार की जा रही है, अत: लोग सोच भी सकते हैंं कि इस वैक्सीन को बनाने में जल्दबाजी की गई हो। अतः ऐसे लोग वैक्सीन लेने से झिझक भी सकते हैैं।
(लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दें कि COVID-19 से संबंधित भारत में बनाए जा रहे सभी वैक्सीन निर्धारित मानकों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से तैयार की जा रही है।)
वर्तमान समय में, वैक्सीन हेजीटेन्सी (COVID 19 से संबंधित) को लेकर World Health Organization (WHO) ने चिंता जाहिर की है ।
Comments
Post a Comment