क्या SC, ST या OBC से संबंधित होने पर भी Economically Weaker Section (EWS) के लिए अप्लाई करना जरूरी है ?

 नहीं!… SC/ST या OBC वर्गों के उम्मीदवारों को अलग से EWS रिज़र्वेशन लिए किसी प्रकार का कोई अप्लाई नहीं करना पड़ता है।           ....SC/ST या OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अन्य किसी भी प्रकार के रिर्जवेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। क्योंकि —

👉 SC/ST/OBC से संबंधित होना ही अपने आप में एक प्रकार का आरक्षण है।  

👉 EWS अर्थात्  Economically Weaker Section/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग 

👉 जेनरल कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को EWS के रुप में चिन्हित किया जाता है तथा इन्हें general category के अंतर्गत ही रिर्जवेशन दिया जाता है।

     इस प्रकार, EWS जेनरल कैटेगरी के अंतर्गत एक प्रकार का    उप-वर्गीकरण है। 





Comments

Popular posts from this blog

One District One Product scheme / वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम / एक जिला एक उत्पाद योजना / एक जनपद एक उत्पाद योजना / ODOP

GI Tag / जी आई टैग / भौगोलिक संकेतक

भारत का ‘No First Use’ नीति / ‘No First Use’ policy of India / पहले उपयोग नहीं नीति