कार्बन सिंक (Carbon Sink)

 कार्बन सिंक क्या है ?

कोई भी चीज़ जो कार्बन को मुक्त कराने (छोड़ने) से ज्यादा उसे अवशोषित करने का गुण रखता हो, वह ‘कार्बन सिंक’ कहलाता है।
  • उदाहरणार्थ,  प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान पेड़-पौधे वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करके आक्सीजन छोड़ते हैं। इस प्रकार, पेड़-पौधे कार्बन सिंक का कार्य करते हैं तथा वातावरण को शुद्ध रखते हैं। यह कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीन कार्बन (green carbon) केेरुप में  पेड़-पौधों की जड़, तना एवं मिट्टी में संग्रहित होता रहता है।

कार्बन सिंक 2 प्रकार का होता है —
  1. प्राकृतिक सिंक (Natural Sink) : इसके अंतर्गत समुद्र, वन तथा मृदा (मिट्टी) आताा है।
  2. कृत्रिम सिंक (Artificial Sink) : इसके अंतर्गत अखननीय खादान तथा विघटित तेल भंडार (Deplected Oil Reserves) आते हैं। 
कार्बन कैप्चरिंग विधि मेें कार्बन सिंकों  का खुब उपयोग किया जा रहा है।   


Comments

Popular posts from this blog

द्विज (Dvija)

क्रेनियोपेगस(Craniopagus) क्या है ?

इथिक्स (नीतिशास्त्र) क्या है ?/ What is Ethics ?