कार्बन सिंक (Carbon Sink)
कार्बन सिंक क्या है ?
कोई भी चीज़ जो कार्बन को मुक्त कराने (छोड़ने) से ज्यादा उसे अवशोषित करने का गुण रखता हो, वह ‘कार्बन सिंक’ कहलाता है।
- उदाहरणार्थ, प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान पेड़-पौधे वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करके आक्सीजन छोड़ते हैं। इस प्रकार, पेड़-पौधे कार्बन सिंक का कार्य करते हैं तथा वातावरण को शुद्ध रखते हैं। यह कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीन कार्बन (green carbon) केेरुप में पेड़-पौधों की जड़, तना एवं मिट्टी में संग्रहित होता रहता है।
कार्बन सिंक 2 प्रकार का होता है —
- प्राकृतिक सिंक (Natural Sink) : इसके अंतर्गत समुद्र, वन तथा मृदा (मिट्टी) आताा है।
- कृत्रिम सिंक (Artificial Sink) : इसके अंतर्गत अखननीय खादान तथा विघटित तेल भंडार (Deplected Oil Reserves) आते हैं।
Comments
Post a Comment