ब्लू कार्बन (Blue Carbon)
ब्लू कार्बन (Blue Carbon) क्या है ?
पेड़-पौधों की ही तरह समुद्री वनस्पतियों/समुद्री परितंत्र द्वारा भी वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड तथा कार्बन के अन्य रुपों का अवशोषण कर लिया जाता है। यही कार्बन जब समुद्री परितंत्र यथा मैंग्रोव वन, समुद्री घास बेडों, लवनीय दलदलों इत्यादि में जमा होता रहता है तो वह ब्लू कार्बन कहलाता है।
इस प्रकार, कार्बन का अवशोषण करके समुद्री वनस्पतियां वातावरण को स्वच्छ रखती है तथा कार्बन सिंक (Carbon Sink) का कार्य करती है।
Comments
Post a Comment